बोकारो: गैरेज में मिला स्कूल के क्लर्क का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी
बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में मंगलवार को एक शव मिलने से सनसनी मच गयी. जानकारी के अनुसार घर के गैरेज से रामरुद्र प्लस टू हाई स्कूल चास के क्लर्क का शव मिला. मृतक का नाम देवनन्दन महतो बताया जा रहा है. सुबह-सुबह शव मिलने से इलाके में यह चर्चा का विषय बन चुका है. […]
बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में मंगलवार को एक शव मिलने से सनसनी मच गयी. जानकारी के अनुसार घर के गैरेज से रामरुद्र प्लस टू हाई स्कूल चास के क्लर्क का शव मिला. मृतक का नाम देवनन्दन महतो बताया जा रहा है. सुबह-सुबह शव मिलने से इलाके में यह चर्चा का विषय बन चुका है.
देवनन्दन महतो का शव सेक्टर 3 डी (आवास संख्या 123) से मिला है. लोग हत्या की आंशका जता रहे हैं.
बताया जा रहा है कि देवनन्दन महतो का परिवार टूपकाडीह में रहता था. गैरेज में गुटका व खून के छीटें मिले है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की गुत्थी सुलझ पाएगी.