बकाया मांगने पर मारपीट कर जख्मी किया

बोकारो : सोनाटांड़ निवासी बस मालिक विजय प्रसाद वर्मा को कुछ लोगों ने बकाया रुपया की मांग करने के कारण मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसकी प्राथमिकी बुधवार को बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी गयी है. मामले में बबुआन बस के मालिक मनीष कुमार सिंह, त्रिवेणी सिंह व अज्ञात चार को अभियुक्त बनाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 2:36 AM

बोकारो : सोनाटांड़ निवासी बस मालिक विजय प्रसाद वर्मा को कुछ लोगों ने बकाया रुपया की मांग करने के कारण मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसकी प्राथमिकी बुधवार को बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी गयी है. मामले में बबुआन बस के मालिक मनीष कुमार सिंह, त्रिवेणी सिंह व अज्ञात चार को अभियुक्त बनाया गया है. सूचक के अनुसार, उन्होंने अपनी बस का चार चक्का बेचा था. इसके एवज में चेक जारी किया गया था. उक्त बाउंस कर गया. सूचक ने बबुआन बस के मालिक से नया मोड़ में बकाया राशि की मांग की, तो उसके साथ मारपीट की गयी. अभियुक्तों ने सूचक के पास मौजूद 1.60 लाख रुपया भी छीन लिया.