न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

बालीडीह : भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर न्यू पेंशन स्कीम समाप्त करने व पुराना पेंशन स्कीम लागू करने के लिए पूरे भारतीय रेल पर फरवरी माह में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे में भी दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 2:37 AM

बालीडीह : भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर न्यू पेंशन स्कीम समाप्त करने व पुराना पेंशन स्कीम लागू करने के लिए पूरे भारतीय रेल पर फरवरी माह में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे में भी दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की तरफ से रेल मंत्री के नाम कर्मचारियों से आवेदन लिया जा रहा है. इसका नेतृत्व बोकारो के सचिव राजेश कुमार ने किया.

कहा : पांच मार्च को महाप्रबंधक कार्यालय पर घेराव किया जायेगा और कर्मचारी द्वारा हस्ताक्षरित सभी आवेदन महाप्रबंधक को सौंपा जायेगा. कार्यक्रम को लेकर बुधवार को बोकारो के विभिन्न यूनिट में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इलेक्ट्रिक लोको शेड के कर्मचारियों ने काफी बढ़ चढ़कर का हिस्सा लिया. इनके साथ ही बोकारो के कुमार अभिषेक, अवधेश कुमार, संजीव कुमार ,अजय कुमार, शशि भूषण, संजय कुमार, श्रवण कुमार, रंजीत, पारसनाथ आदि शामिल थे.