338 अनुबंधकर्मियों को पांच माह से नहीं मिला मानदेय, घर चले तो चले कैसे ?

रंजीत कुमार, बोकारो : स्वास्थ्य विभाग संचालित 11 सरकारी अस्पतालों में अनुबंध पर कार्यरत (राइडर कंपनी द्वारा पदस्थापित) 338 पारा कर्मियों को पिछले पांच माह से मानदेय नहीं मिला है. इससे परेशान कर्मी लगातार सीएस कार्यालय कैंप दो का चक्कर लगा-लगा कर थक गये हैं. इतना ही नहीं परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2020 7:11 AM

रंजीत कुमार, बोकारो : स्वास्थ्य विभाग संचालित 11 सरकारी अस्पतालों में अनुबंध पर कार्यरत (राइडर कंपनी द्वारा पदस्थापित) 338 पारा कर्मियों को पिछले पांच माह से मानदेय नहीं मिला है. इससे परेशान कर्मी लगातार सीएस कार्यालय कैंप दो का चक्कर लगा-लगा कर थक गये हैं. इतना ही नहीं परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. अब तो राशन दुकानदार ने भी उधार देने से मना कर दिया है.

मानदेय के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. राइडर कंपनी की ओर से सभी सरकारी अस्पतालों में पाराकर्मियों को तैनात किया गया है. तैनात कर्मियों में एएनएम, जीएनएम, सुरक्षाकर्मी, सफाइकर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर, फार्मासिस्ट, कुक, हेल्थ वर्कर व नेत्र सहायक शामिल हैं. सभी कर्मियों की बहाली व तैनाती फरवरी 2019 में राइडर कंपनी द्वारा की गयी है.
चास अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत प्रेम, चंदन, राजेंद्र व कृष्णा ने कहा : पांच माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण आर्थिक परेशानी उत्पन्न हो गयी है. मानदेय से ही हमारा घर चलता है. दुकान, स्कूल सहित अन्य जगहों पर बकाया लग गया है. इससे काफी दिक्कत हो रही है. जल्द भुगतान होगा, तो राहत मिलेगी.
पैसे के अभाव में परेशान कर्मी सीएस से लगा रहे हैं बार-बार गुहार
मानदेय नहीं मिलने के कारण परेशानी हो रही है. राशन भी लाना मुश्किल हो रहा है.
जितेंद्र कुमार केवट, जैनामोड़
पैसे को लेकर हर माह लक्ष्य निर्धारित रहता है. पिछले पांच माह से सब गड़बड़ हो गया है.
रवि प्रकाश, जैनामोड़
आर्थिक परेशानी के कारण कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विभाग इसे समझे.
किरण कुमारी, पेटरवार
ग्रामीण क्षेत्र में रहने के कारण परेशानी काफी है. फिलहाल पैसे के लिए मोहताज हो गये हैं.
सरिता कुमारी, पेटरवार
घर परिवार चलाने के लिए पैसा चाहिए. कई जगहों पर बकाया हो गया है. इससे परेशानी है.
बबीता देवी, पेटरवार
हर माह हम पैसे का इंतजार करते हैं. हर माह हर बार आश्वासन मिलता है कि मिल जायेगा.
कृपा कुमारी, पेटरवार
22 बोक 14 – सुनीता देवी
स्वास्थ्य विभाग यह बताने को तैयार नहीं है कि आखिर कब पैसा मिलेगा. परेशानी बहुत है.
सुनीता देवी, पेटरवार
22 बोक 15 – जीवन नायक
पैसे के बिना परेशानी हो रही है. दुकानों में बकाया हो गया है. परिवार चलाने में परेशानी हो रही है.
जीवन नायक, पेटरवार
बोकारो स्वास्थ्य विभाग को अक्तूबर 2019 से मानदेय मद में फंड का एलाउटमेंट प्राप्त नहीं हुआ है. फंड आते ही भुगतान कर दिया जायेगा. इंतजार किया जा रहा है.
डॉ एके पाठक, सिविल सर्जन, बोकारो
कहां कितने कर्मी पदस्थापित हैं
सदर अस्पताल कैंप दो 063
अनु. अस्पताल चास 020
अनु. अस्पताल फुसरो 024
अनु. अस्पताल तेनूघाट 024
पीएचसी चास 032
पीएचसी चंदनकियारी 039
पीएचसी जैनामोड 032
पीएचसी कसमार 026
पीएचसी पेटरवार 025
पीएचसी बेरमो 027
पीएचसी गोमिया 026
कुल 338

Next Article

Exit mobile version