बोकारो न्यायालय में निबंधित हैं 1395 अधिवक्ता, 675 के बीच उहापोह की स्थिति

भूल सुधार के लिए चार जुलाई तक अधिवक्ताओं को आवेदन करने का वक्त

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 12:15 AM

बोकारो.

बोकारो न्यायालय में 1395 अधिवक्ता निबंधित हैं. बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के विजिलेंस कमेटी (सदस्य अधिवक्ता स्वर्ण सिंह, राकेश कुमार राय, दिलीप कुमार महतो, मो. अताउल्ला अंसारी व चंद्रशेखर तिवारी) ने भौतिक सर्वे के बाद 675 अधिवक्ताओं को अनियमित अधिवक्ता की सूची में डाल दिया. सूची में शामिल अधिवक्ताओं के बीच उहापोह की स्थिति बन गयी है. हर अधिवक्ता सूची में अपना नाम ढूंढ रहे हैं. जिनका नाम सूची में नहीं है. वे राहत की सांस ले रहे हैं. जो अधिवक्ता नियमित हैं और उनका नाम सूची में आ गया है. उनके लिए राहत की बात है कि सूची में शामिल अधिवक्ताओं को कमेटी ने भूल सुधार के लिए चार जुलाई तक उन अधिवक्ताओं को विहित प्रपत्र में आवेदन करने का वक्त दिया गया है. बोकारो जिला अधिवक्ता संघ विजिलेंस कमेटी सदस्य राकेश कुमार राय ने कहा कि जिन अधिवक्ताओं को अनियमित घोषित किया गया है, उन्हें नियमित प्रमाणित करने के लिए 30 दिनों का वक्त दिया गया है. वे वर्ष 2023 में बोकारो न्यायालय में पांच न्यायिक कार्य को संघ के सामने प्रस्तुत करना होगा. जो नियमित कार्य प्रमाणित करते हों. साथ ही 15 साल से नियमित न्यायिक कार्य से जुड़े दो वरीय अधिवक्ताओं से प्रमाण पत्र लेकर संघ कार्यालय में जमा करना होगा. 30 दिनों के बाद सर्वे सूची को बार काउंसिल को भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version