संभावित 250 में बोकारो के चार शिक्षक

बोकारो: राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान 2013-14 के लिए सीबीएसइ की ओर से जारी अधिसूचना के साथ सम्मान के सहभागियों की सूची जारी कर दी गयी है. करीब 250 लोगों की सूची में झारखंड की शैक्षणिक राजधानी बोकारो से इस बार चार नाम हैं. इनमें चिन्मय विद्यालय सेक्टर-5 के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह, दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2014 8:24 AM

बोकारो: राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान 2013-14 के लिए सीबीएसइ की ओर से जारी अधिसूचना के साथ सम्मान के सहभागियों की सूची जारी कर दी गयी है. करीब 250 लोगों की सूची में झारखंड की शैक्षणिक राजधानी बोकारो से इस बार चार नाम हैं.

इनमें चिन्मय विद्यालय सेक्टर-5 के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह, दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल सेक्टर-12 की प्राचार्या रीता प्रसाद, आदर्श विद्या मंदिर-चास के प्राचार्य चिन्मय घोष व बीएसएल स्कूल के शिक्षक आरके सिन्हा शामिल हैं. यह सूची सीबीएसइ की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है.

पारदर्शिता के लिए फीडबैक : सीबीएसइ की ओर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिये जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान में कोई पक्षपात न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है. सीबीएसइ ने इस बार अवार्ड के लिए प्रतिभागियों के नाम फाइनल करने में स्कूलों को भी जोड़ना शुरू किया है. सीबीएसइ ने प्रस्तावित अभ्यर्थी के संबंध में स्कूलों से प्रतिक्रि या मांगी है. स्कूलों द्वारा प्रतिक्रि या भेजने की अंतिम तिथि पांच अगस्त थी. सीबीएसइ की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन फॉर्म एक अगस्त से भरना था.

Next Article

Exit mobile version