घर में घुस कर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज

बोकारो : एक महिला ने बिहार पुलिस के एक सिपाही पर घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी अदालत के निर्देश पर सेक्टर चार थाना में दर्ज की गयी है.... बालीडीह के मखदुमपुर निवासी तसलीम खान को अभियुक्त बनाया गया है. तसलीम बिहार पुलिस के भागलपुर जिला में सिपाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 6:17 AM

बोकारो : एक महिला ने बिहार पुलिस के एक सिपाही पर घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी अदालत के निर्देश पर सेक्टर चार थाना में दर्ज की गयी है.

बालीडीह के मखदुमपुर निवासी तसलीम खान को अभियुक्त बनाया गया है. तसलीम बिहार पुलिस के भागलपुर जिला में सिपाही है. महिला के अनुसार तसलीम खान का सेक्टर चार मसजिद के निकट झोपड़ी में रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध है. इसका विरोध महिला, उसका पति व पूरे मुहल्ले के लोग करते हैं.

इसी बात से आक्रोशित होकर 18 जुलाई 2013 की शाम तसलीम महिला को अकेली पाकर उसके घर में घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला ने शोर गुल मचाया, तो आस-पड़ोस के लोग आये और महिला की इज्जत बची.

इस दौरान अभियुक्त ने मुहल्ले के लोगों व महिला पर सिपाही होने का रौब दिखाते हुए झूठा केस में जेल भेजने की धमकी देकर चला गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.