अधिक शराब पीने से तीन की मौत

बोकारो: अलग-अलग घटनाओं में शराब पीने वाले तीन लोगों की मौत हो गयी. दो घटनाएं बोकारो की है जबकि एक घटना धनबाद के बरवाअडडा की है. मृतकों में सेक्टर चार सर्कस मैदान झोपड़ी निवासी राम प्रसाद सिंह (70 वर्ष), नावाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम तारानारी निवासी तेजू महतो (38 वर्ष) व धनबाद के बरवाअड्डा निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

बोकारो: अलग-अलग घटनाओं में शराब पीने वाले तीन लोगों की मौत हो गयी. दो घटनाएं बोकारो की है जबकि एक घटना धनबाद के बरवाअडडा की है. मृतकों में सेक्टर चार सर्कस मैदान झोपड़ी निवासी राम प्रसाद सिंह (70 वर्ष), नावाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम तारानारी निवासी तेजू महतो (38 वर्ष) व धनबाद के बरवाअड्डा निवासी अताउल्लाह अंसारी (23 वर्ष) शामिल हैं. मृतकों की मौत का कारण काफी मात्र में शराब का सेवन करना व जहरीला शराब पीना बताया गया है.

सर्कस मैदान का रहने वाला था राम प्रसाद : सेक्टर चार सर्कस मैदान निवासी राम प्रसाद सिंह रविवार दोपहर एक बजे सेक्टर तीन के बंग भारती दुर्गापूजा मैदान के पास मृत अवस्था में मिले. मृतक की पत्नी सीता देवी ने पुलिस को बताया की उनके पति विभिन्न आवासों में घूम-घूम कर माली का काम करते थे. उन्हें शराब पीने की बुरी लत थी. पैसा कमाने के बाद वह प्रतिदिन शराब का सेवन का करते थे. शराब का अत्यधिक सेवन के कारण उनके पति अचेत हो गये और बंग भारती के मैदान के पास अचेत होकर मौत के शिकार हो गये. सूचना पाकर बीएस सिटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीजीएच में रखवा दिया है.

मौत के पीछे जहरीली शराब : जहरीली शराब के सेवन से नावाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम तारानारी निवासी तेजू महतो की मौत बोकारो जेनरल अस्पताल में हो गयी. वह विगत 03 जून को जहरीला शराब पीकर अपने आवास में अचेत हो गया था. परिजनों ने उसकी हालत गंभीर देख बीजीएच में भरती कराया. इलाज के दौरान रविवार को तेजू की मौत हो गयी. तेजू के भाई चूरामन महतो ने पुलिस को बताया है की उसके भाई चूरामन महतो की मौत जहरीली शराब पीने के कारण ही हुई है.

धनबाद का था अताउल्लाह : शराब के अत्यधिक सेवन के कारण धनबाद के बरवाअड्डा निवासी युवक अताउल्लाह अंसारी की मौत बीजीएच में हो गयी. अताउल्लाह विगत 06 जून को अत्यधिक शराब का सेवन कर घर में अचेत हो गया था. स्थानीय चिकित्सकों ने अताउल्लाह की हालत गंभीर देख कर बीजीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने उसे बीजीएच में भरती कराया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अताउल्लाह के पिता इब्राहिम अंसारी ने पुलिस के समक्ष मौत का कारण अत्यधिक शराब पीना बताया है.

Next Article

Exit mobile version