बोकारो में बनेगी वाइएमसीए की कार्ययोजना

बोकारो: यंग मेंस क्रिश्चिन एसोसिएसन-इस्टर्न रिजन की कार्य योजना बोकारो में बनेगी. 35वां रिजनल कांफ्रेस ऑफ वाइएमसीए ऑफ इस्टर्न रिजन बोकारो में होगा. कांफ्रेस का आयोजन 22 से 24 जून के बीच नर्गिस ग्राम-तलगड़िया में किया जायेगा. इसमें झारखंड, बिहार, बंगाल, ओड़िया आदि राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. कांफ्रेस का होस्ट है वाइएमसीए बोकारो. तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

बोकारो: यंग मेंस क्रिश्चिन एसोसिएसन-इस्टर्न रिजन की कार्य योजना बोकारो में बनेगी. 35वां रिजनल कांफ्रेस ऑफ वाइएमसीए ऑफ इस्टर्न रिजन बोकारो में होगा. कांफ्रेस का आयोजन 22 से 24 जून के बीच नर्गिस ग्राम-तलगड़िया में किया जायेगा.

इसमें झारखंड, बिहार, बंगाल, ओड़िया आदि राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. कांफ्रेस का होस्ट है वाइएमसीए बोकारो. तीन दिवसीय कांफ्रेस में पटना, जमशेदपुर, रांची, भागलपुर, गया, बोकारो सहित अन्य शहरों के लगभग 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे.

तीन दिवसीय रिजनल कांफ्रेस ऑफ वाइएमसीए ऑफ इस्टर्न रिजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. अब तक लगभग 50 से अधिक प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान कर दी है.

रिजनल कांफ्रेस ऑफ वाइएमसीए ऑफ इस्टर्न रिजन में गत वर्ष के क्रिया-कलापों की समीक्षा की जायेगी. साथ ही सर्वसम्मति से अगले एक वर्ष के कार्यक्रम तय किये जायेंगे. क्रांफेस में तय कार्यक्रम के अनुसार, वाइएमसीए के सदस्य अगले एक वर्ष तक काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version