profilePicture

मैं शाहरुख पर भरोसा करती हूं

छह साल के लंबे अंतराल के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में काम कर रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह शाहरुख पर व्यक्तिगत के साथ-साथ पेशेवर तौर पर भी भरोसा करती हैं. मॉडल से अभिनेत्री बनी दीपिका ने वर्ष 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

छह साल के लंबे अंतराल के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में काम कर रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह शाहरुख पर व्यक्तिगत के साथ-साथ पेशेवर तौर पर भी भरोसा करती हैं. मॉडल से अभिनेत्री बनी दीपिका ने वर्ष 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख ने मुख्य भूमिका निभाई थी और दीपिका इसमें डबल रोल में थी.

दीपिका ने कहा, ‘‘उनके साथ दोबारा काम करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है. वह आज मेरे बेहद अच्छे दोस्त बन चुके हैं. वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनपर में व्यक्तिगत और पेशवर तौर पर भरोसा कर सकती हूं. मुझे यकीन है कि जब भी मुझे जरुरत होगी, वह हमेशा मेरी मदद के लिए मौजूद रहेंगे.’’ फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की निर्माता शाहरुख की पत्नी गौरी खान हैं और इसका निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. यह फिल्म आठ अगस्त को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version