मेगा लोक अदालत 26 अगस्त से

बोकारो: 26 अगस्त से चलने वाली मेगा लोक अदालत को सफल बनाने के लिये स्थानीय न्यायालय परिसर में पारा लीगल वोलेंटियर व अधिवक्ताओं की बैठक हुई. इसमें चास अनुमंडल क्षेत्र के सभी पारा लीगल वोलेंटियर व निरीक्षक अधिवक्ता उपस्थित थे. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अमिताभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2014 8:35 AM

बोकारो: 26 अगस्त से चलने वाली मेगा लोक अदालत को सफल बनाने के लिये स्थानीय न्यायालय परिसर में पारा लीगल वोलेंटियर व अधिवक्ताओं की बैठक हुई. इसमें चास अनुमंडल क्षेत्र के सभी पारा लीगल वोलेंटियर व निरीक्षक अधिवक्ता उपस्थित थे.

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अमिताभ कुमार ने आगामी 26 से 30 अगस्त तक होने वाली मेगा लोक अदालत को सफल बनाने का निर्देश दिया. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मेगा लोक अदालत के प्रति अधिक से अधिक से जागरूक करने का निर्देश दिया.

श्री कुमार ने कहा : इस तरह से प्रचार-प्रसार होना चाहिए कि मेगा लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में लोग आयें और मुकदमा का निष्पादन करायें. स्थानीय लोग सुलहनीय आपराधिक मामले, एनआइ एक्ट की धारा 138 से संबंधित मामले, मोटर-वाहन दुर्घटना क्षति पूर्ति वाद, पानी, मकान व बिजली बिल, बैंक रिकवरी आदि मामलों को लोक अदालत के माध्यम से निष्पादित करा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version