7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंटर प्लांट के आइएसएसबी में बदलाव

बोकारो: बीएसएल के सिन्टर प्लांट विभाग के इंटरमीडियट सिंटर स्टॉक बंकर्स में स्थापित पुराने इलेक्ट्रोमैगनेटिक वाइब्रो-फीडर्स को बदला गया. उसके स्थान पर अनबैलेंस वाइब्रेटर मोटर्स लगाने का कार्य सफलतापूर्वक कर लिया गया है़ . आइएसएसबी में अनबैलेंस वाइब्रेटर मोटर्स का उद्घाटन गुरूवार को महाप्रबंधक ए मुखोपाध्याय ने किया. आइएसएसबी में स्थापित इलेक्ट्रोमैगनेटिक वाइब्रो-फीडर्स में समस्याएं […]

बोकारो: बीएसएल के सिन्टर प्लांट विभाग के इंटरमीडियट सिंटर स्टॉक बंकर्स में स्थापित पुराने इलेक्ट्रोमैगनेटिक वाइब्रो-फीडर्स को बदला गया. उसके स्थान पर अनबैलेंस वाइब्रेटर मोटर्स लगाने का कार्य सफलतापूर्वक कर लिया गया है़ .

आइएसएसबी में अनबैलेंस वाइब्रेटर मोटर्स का उद्घाटन गुरूवार को महाप्रबंधक ए मुखोपाध्याय ने किया. आइएसएसबी में स्थापित इलेक्ट्रोमैगनेटिक वाइब्रो-फीडर्स में समस्याएं आने लगी थी.

इससे काम-काज में कठिनाई हो रही थी़ फीडर्स के स्पेयर्स की अनुपलब्धता में श्री मुखोपाध्याय के मार्गदर्शन में इसे बदलकर अनबैलेंस वाइब्रेटर मोटर्स लगाने का निर्णय लिया गया़ इसके लिये सबसे पहले पुराने फीडर्स को हटाया गया. नये मोटर्स बिल्कुल सही प्रकार कार्यरत हैं. इसे देखते हुए सभी 12 बंकर्स में इन्हें लगाने का निर्णय लिया गया है़ मौके पर महाप्रबंधक एसके सिंह, उप महाप्रबंधक एचआर मैत्या, टीपी दास, बीबी लाल, ए साधु सहित अन्य इस्पातकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें