सतनपुर पहाड़ी को काट रहे बिल्डर
बोकारो: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर स्थित पहाड़ी पर अब बिल्डर की नजर पड़ गयी है. बिल्डर वन विभाग की जमीन का अतिक्रमण कर अब पहाड़ी को भी काटने में लगा हुआ है. पहाड़ी को काट कर जमीन समतलीकरण करने का काम विगत चार दिनों से चल रहा था. बिल्डर द्वारा पहाड़ी का लगभग […]
बोकारो: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर स्थित पहाड़ी पर अब बिल्डर की नजर पड़ गयी है. बिल्डर वन विभाग की जमीन का अतिक्रमण कर अब पहाड़ी को भी काटने में लगा हुआ है.
पहाड़ी को काट कर जमीन समतलीकरण करने का काम विगत चार दिनों से चल रहा था. बिल्डर द्वारा पहाड़ी का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा काट कर जमीन समतल किया जा चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्ती दल की टीम भी वहां से गुजरती है लेकिन पहाड़ी काटने का काम बंद नहीं कराया गया. वहां काम कर रहे किसी भी व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ तक नहीं की. गुरुवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना जिले के उपायुक्त उमा शंकर सिंह को दूरभाष पर दी.
पहाड़ काटने की सूचना पर सतनपुर गया तो मामला सत्य निकला. अज्ञात किसी व्यक्ति या बिल्डर कंपनी द्वारा सतनपुर के पहाड़ी को काट कर समतल किया गया है. कार्यस्थल से जेसीबी मशीन व अन्य समान को जब्त करने के लिए पुलिस बल को भी साथ ले गया था, लेकिन पहुंचने से पूर्व ही वहां काम बंद कर जेसीबी मशीन व अन्य समान हटा दिया गया था. इस संबंध में चास अंचलाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया गया है.
श्याम नारायण राम, अनुमंडलाधिकारी, चास