बोकारो/बालीडीह: बोकारो में रेलयात्रियों के लिए गुरुवार का दिन बेहद दुखद रहा. अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन से गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी. पहला मामला पश्चिम बंगाल के झालदा का है.
दुमका-इंटरसिटी में रांची से इलाज करा कर लौट रहे 85 वर्षीय महावीर मंडल की मौत झालदा में ट्रेन से गिर कर बोकारो स्टेशन में इलाज के दौरान हो गयी.
बताया जाता है कि बाथरूम से निकल कर ट्रेन के गेट पास थूकने के लिए गये महावीर मंडल का संतुलन खो गया. इससे वह ट्रेन के नीचे गिर कर जख्मी हो गये. इसके बाद महावीर के मंडल के परिजन कोटशिला में उतर कर वापस झालदा गये. दूसरी ट्रेन से महावीर को बोकारो स्टेशन लाया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक जामताड़ा के करमाटांड़ का निवासी बताया जा रहा है. दूसरा मामला राधा गांव स्टेशन का है.
यहां किसी ट्रेन से उतर धर्मपुरा निवासी 20 वर्षीय खगेंद्र सिंह पिता बैजनाथ सिंह सीढ़ी से प्लेटफॉर्म पार न कर रेल पटरी पर से ही पार कर रहे थे. इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. खगेंद्र का एक पैर व एक हाथ कट गया. मौके पर ही खगेंद्र की मौत हो गयी. खगेंद्र के चाचा ठाकुर सिंह ने बताया : खगेंद्र घर का इकलौता वारिस था. वह कहीं बाहर काम करता था. उसके पिता रामगढ़ में रिक्शा चालक है.