बोकारो: बोकारो राज्य में चौथा सबसे ज्यादा कर अदा करने वाला जिला है. पहले स्थान पर जमशेदपुर (फैक्टरी अधिक होने के कारण), दूसरे पर रांची (फैक्टरी व कॉरपोरेट कार्यालय के कारण) व तीसरे पर धनबाद (कोल फील्ड व फैक्टरी के कारण) है. इसके बावजूद बोकारो जिले में आय कर विभाग की व्यवस्था उस स्तर की नहीं है.
विभाग से संबद्ध रखने वाले लोगों का कहना है कि बोकारो में पिछले 40 वर्षो से आय कर विभाग का कार्यालय सेक्टर वन स्थित आवासीय परिसर में चल रहा है. आय कर एक संवेदनशील विभाग है. यहां साधारण व असाधारण मामले आये दिन आते रहते हैं. इसमें विभागीय गोपनीयता रखने की आवश्यकता होती है. लेकिन आवासीय परिसर में कार्यालय रहने से गोपनीयता पर असर पड़ता है. ऑपरेशनल इफिसियेंसी पर भी खराब असर पड़ता है.
जिले में भारत सरकार द्वारा भेजे गये स्कूटनी के मामले (पिछले तीन साल का) : वर्ष 2010-11 में 54 केस आये. इसमें विभाग द्वारा जांच कर 46 केसों पर अतिरिक्त कर लगाया गया. 13 मामलों को क्लीन चिट दिया गया. वर्ष 2011-12 में 48 केस आये. इसमें विभाग द्वारा जांच कर 27 केसों पर अतिरिक्त कर लगाया गया. 21 केसों को क्लीन चीट दिया गया. वर्ष 2012-13 में 37 केस आये, जिसमें विभाग द्वारा जांच कर 34 केसों पर अतिरिक्त कर लगाया गया. तीन केस को क्लीन चिट दिया गया.