जुलाई से लाभुकों के खाते में जायेगी राशि
बोकारो: बोकारो के सभी प्रखंड के दस योजनाओं के लाभुकों को सरकारी लाभ के तहत दी जाने वाली राशि सीधा उनके बैंक या पोस्ट ऑफिस खाते में जायेगी. इसी मुद्दे पर बोकारो निवास में बोकारो डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में कई घंटों तक बैठक चली. इसमें डीसी ने सरकार के निर्देश के बाद सभी […]
बोकारो: बोकारो के सभी प्रखंड के दस योजनाओं के लाभुकों को सरकारी लाभ के तहत दी जाने वाली राशि सीधा उनके बैंक या पोस्ट ऑफिस खाते में जायेगी. इसी मुद्दे पर बोकारो निवास में बोकारो डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में कई घंटों तक बैठक चली.
इसमें डीसी ने सरकार के निर्देश के बाद सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को एक जुलाई की डेडलाइन दी है. एक जुलाई तक मनरेगा, पेंशन की सारी स्कीम, जननी सुरक्षा योजना और सात तरह की छात्रवृत्ति के सभी लाभुकों के बैंक खाते और आधार कार्ड का डिटेल लेकर ऑनलाइन कर देना है, ताकि जुलाई की राशि उनके अकाउंट में सीधा जाये.
बैठक में मुख्य रूप से रांची से आये यूआइडी के अधिकारी, डीडीसी श्रीराम तिवारी, पूनम झा, एसडीएम डॉ संजय सिंह, एसडीएम अनीता सहाय, पंचायती राज पदाधिकारी एसएन उपाध्याय, डीएसइ पीएस शाही, डीइओ राजीव लोचन, डीएओ विकास कुमार, सीएस डॉ एसएन तिवारी, डीपीआरओ रवि कुमार, सभी बीडीओ सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
प्रखंड स्तर पर बैठक आज
डीसी अरवा राजकमल ने सभी प्रखंड के बीडीओ को निर्देश दिया है कि प्रखंड स्तर पर सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जन सेवक, अतिरिक्त रोजगार सेवक और सारे संबंधित अधिकारी और कर्मी बैठक करेंगे.
इसमें तय किया जायेगा कि हर पंचायत में एक कैंप लगे जहां आधार कार्ड और बैंक अकाउंट खोलने का काम होगा. इस कैंप में वो ही अपना आधार कार्ड बनवा सकेंगे जो इन दस योजनाओं के अंतर्गत आते हैं. किसी भी हाल में किसी और योजना के लाभुक या फिर आम आदमी अपना आधार कार्ड नहीं बना सकता है.
वैसे लोगों का जिनका आधार कार्ड बन गया है उनका आधार नंबर का इस्तेमाल होगा या नहीं तो उनका इनरोलमेंट नंबर का इस्तेमाल किया जायेगा. यह कैंप न सिर्फ आधार कार्ड या फिर अकाउंट खोलने का काम करेगा बल्कि सभी दस योजनाओं के लाभुकों की लिस्ट भी पंचायतवार तैयार करेगी. छात्रवृत्ति के लिए सातवीं कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक सिर्फ एससी बच्चों का आधार कार्ड लिया जायेगा और दसवीं के बाद के एससी, एसटी और ओबीसी बच्चों की लिस्ट तैयारी होगी.