खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चे सम्मानित

बोकारो: सेक्टर पांच स्थित जीजीपीएस विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को सम्मान समारोह हुआ. इसमें विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य जोश थॉमस ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2014 8:03 AM

बोकारो: सेक्टर पांच स्थित जीजीपीएस विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को सम्मान समारोह हुआ. इसमें विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य जोश थॉमस ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया.

कहा : शतरंज में शिवांगी सिंह का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. आगे भी इस तरह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो इसके लिए सभी खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करना होगा.

मौके पर शारीरिक शिक्षक परमजीत सिंह व गौतम कुमार के अलावा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे. गौरतलब है कि बीएसएल की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 13 खेल प्रतियोगिताएं हुई थी. इसमें जीजीपीएस का दबदबा रहा. कक्षा नौ की शिवांगी सिंह ने शतरंज में प्रथम स्थान व प्रियंका कुमारी ने दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं छात्रों की श्रेणी में कक्षा आठ के प्रशांत राज अव्वल रहे, जबकि एथलेटिक्स में सचिन कुमार व फरजाना अखतारी को क्रमश: दूसरा स्थान मिला. बॉलीबॉल व बास्केटबॉल में विद्यालय का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

Next Article

Exit mobile version