बोली व संस्कार से अवगत होंगे स्टूडेंट्स

बोकारो: लोकगीत क्या है? आदिवासी बोली क्या है? हमारे संस्कार क्या हैं? इन सारे सवालों के जवाब अब बोकारो के स्टूडेंट्स ढूंढते दिखेंगे. दरअसल सीबीएसइ ने हेरिटेज एजुकेशन प्रोग्राम (सीएचइपी) के तहत अक्तूबर में आयोजित ‘हेरिटेज इंडिया क्विज-2014’ में लोकगीत, बोली व संस्कारों से जुड़े सवालों को भी शामिल किया है. फेज 1 में प्रतियोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 12:52 AM

बोकारो: लोकगीत क्या है? आदिवासी बोली क्या है? हमारे संस्कार क्या हैं? इन सारे सवालों के जवाब अब बोकारो के स्टूडेंट्स ढूंढते दिखेंगे. दरअसल सीबीएसइ ने हेरिटेज एजुकेशन प्रोग्राम (सीएचइपी) के तहत अक्तूबर में आयोजित ‘हेरिटेज इंडिया क्विज-2014’ में लोकगीत, बोली व संस्कारों से जुड़े सवालों को भी शामिल किया है.

फेज 1 में प्रतियोगिता का आयोजन सितंबर से अक्तूबर माह के बीच किया जाना है. फेज-2 में की प्रतियोगिता नवंबर से दिसंबर के पहले सप्ताह के बीच आयोजित की जायेगी और फेज-3 में सेमीफाइनल और फाइनल दिसंबर मध्य में दिल्ली में होगा. विनर को 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा.

25 प्रतिशत सवाल संस्कृति व भाषाओं पर

सकरुलर में सीबीएसइ ने बताया है क्विज में इस बार करीब 25 प्रतिशत सवाल संस्कृति, रीति-रिवाज और विलुप्तप्राय लोक भाषाओं पर केंद्रित होंगे. बताया गया कि यह आयोजन गत 14 वर्षो से हो रहा है, लेकिन इस वर्ष से उत्तर-पूर्वी भारत के राज्यों मणिपुर, असम, अरु णाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड व त्रिपुरा के लोक और जनजातीय समुदाय की परंपराओं से भी जुड़े सवाल पूछे जायेंगे.

सर्फ किताबों से न दें जानकारी

ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के प्रति बच्चों में जागरूकता लाने के लिए सीबीएसइ हर साल 12 जनवरी को हेरिटेज डे मनाती है. सीबीएसइ ने स्कूलों को लर्निग गेम्स, पजल, हेरिटेज वॉक और वर्कशॉप के माध्यम से बच्चों में ऐतिहासिक दस्तावेजों और इमारतों के प्रति सम्मान विकसित करने को कहा था.

Next Article

Exit mobile version