स्पीड का खर्च वहन करेंगी कंपनियां
बोकारो: बोकारो जिले के कस्तूरबा में बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए बोकारो डीसी द्वारा गठित स्पीड (स्प्रेडिंग एण्ड इन्चैटिंग) का खर्च अब बोकारो की विभिन्न सार्वजनिक व निजी कंपनियां वहन करेंगी. मंगलवार को डीसी उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में इसके लिए बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीसी ने कंपनी प्रतिनिधियों के समक्ष स्पीड […]
बोकारो: बोकारो जिले के कस्तूरबा में बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए बोकारो डीसी द्वारा गठित स्पीड (स्प्रेडिंग एण्ड इन्चैटिंग) का खर्च अब बोकारो की विभिन्न सार्वजनिक व निजी कंपनियां वहन करेंगी. मंगलवार को डीसी उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में इसके लिए बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में डीसी ने कंपनी प्रतिनिधियों के समक्ष स्पीड का कॉन्सेप्ट रखा तथा इसके क्रियान्वन में आ रही व्यावहारिक परेशानियों को बताया.
डीसी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत अबतक लगभग 200 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जानकारी के अनुसार इस योजना में मुख्य रूप से वाहनों की कम संख्या परेशानी उत्पन्न कर रही है.उन्होंने सभी कंपनी के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के निकटतम कस्तूरबा विद्यालयों में वोलेंटियर शिक्षकों को भेजने हेतु वाहन उपलब्ध करायें या कस्तूरबा विद्यालयों को गोद ले लें. बैठक में अपर समाहर्ता डॉ संजय सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रवि कुमार तथा कंपनी प्रतिनिधि उपस्थित थे.