स्कूलों में सरकारी व निजी कंपनियां बनवायेंगी शौचालय

बोकारो: जिले के वैसे विद्यालय, जहां अब तक शौचालय नहीं हैं, वहां शौचालयों के निर्माण के लिए जिले के निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का भी सहयोग लिया जायेगा. उक्त बातें डीसी उमाशंकर सिंह ने मंगलवार को निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारियों के साथ की गयी बैठक में कही. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 12:52 AM

बोकारो: जिले के वैसे विद्यालय, जहां अब तक शौचालय नहीं हैं, वहां शौचालयों के निर्माण के लिए जिले के निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का भी सहयोग लिया जायेगा.

उक्त बातें डीसी उमाशंकर सिंह ने मंगलवार को निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारियों के साथ की गयी बैठक में कही. उन्होंने कहा कि जिले के कुल 29 पंचायतों को शौचालयों के निर्माण हेतु चयनित किया गया है. विद्यालयों में शौचालयों के निर्माण के लिए जिला प्रशासन एक्सपर्ट द्वारा तैयार मॉडल कंपनी को उपलब्ध करायेगा. शौचालयों के डिजाइन प्राइमरी, मिडिल तथा हाई स्कूलों के लिए अलग-अलग होंगे. बैठक में उपस्थित वीएसएल, डीवीसी, इलेक्ट्रोस्टील, सीसीएल, आइइएल, ओएनजीसी व एचपीसीएल के प्रतिनिधियों ने इस पर अपनी सहमति जतायी.

बीएसएल करायेगा 531 शौचालयों का निर्माण

बीएसएल के अधिकारी ने बताया कि बीएसएल कुल 531 शौचालयों का निर्माण करायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्कूलों की सूची मंगा ली गयी है. इसकी स्वीकृति हेतु प्रस्ताव दिल्ली भेजा गया है. बैठक में अपर समाहर्ता डॉ संजय सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रवि कुमार वीएसएल, डीवीसी, इलेक्ट्रोस्टील, सीसीएल, आइइएल, ओएनजीसी व एचपीसीएल के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version