कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों की मदद करेगा बोकारो
बोकारो: बोकारो के डीसी उमाशंकर सिंह ने जम्मू-कश्मीर में आये प्राकृतिक आपदा से निबटने के लिए जिले के सभी सरकारी कर्मियों को एक दिन का वेतन देने का अनुरोध किया है. डीसी ने कहा : हमें देशवासी होने का फर्ज अदा करने की जरूरत है. लाखों पीड़ितों की मदद के लिए हमे आगे आना चाहिए. […]
बोकारो: बोकारो के डीसी उमाशंकर सिंह ने जम्मू-कश्मीर में आये प्राकृतिक आपदा से निबटने के लिए जिले के सभी सरकारी कर्मियों को एक दिन का वेतन देने का अनुरोध किया है.
डीसी ने कहा : हमें देशवासी होने का फर्ज अदा करने की जरूरत है. लाखों पीड़ितों की मदद के लिए हमे आगे आना चाहिए. हमारी सहायता से कश्मीर में चलाये जा रहे राहत कार्यो में मदद मिलेगी. वहीं राहत सामग्री उपलब्ध कराया जा सकेगा. डीसी ने बोकारो के विभिन्न सामाजिक संगठनों से सहायता की भी अपील की. इधर बीएसएल प्रबंधन ने भी कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजने की तैयारी की है.