भतुआ में पावर प्लांट लगाने का विरोध

बोकारो: ग्राम विकास समिति की बैठक भतुआ शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुभाष महतो ने की. समिति अध्यक्ष श्री महतो ने कहा : गांव के कुछ दलाल किस्म के व्यक्ति अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए कंपनी की हां में हां मिले रहे हैं. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

बोकारो: ग्राम विकास समिति की बैठक भतुआ शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुभाष महतो ने की. समिति अध्यक्ष श्री महतो ने कहा : गांव के कुछ दलाल किस्म के व्यक्ति अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए कंपनी की हां में हां मिले रहे हैं.

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने इसका एक स्वर में विरोध किया. शपथ लिया कि दलाली करने वाले व्यक्ति की पहचान कर गांव से खदेड़ा जायेगा. समय रहते प्रशासन अगर सचेत नहीं रहती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व सेल प्रबंधन की होगी. समिति ने पांच मई को पंचायत स्तर पर आम सभा करने का निर्णय लिया.

ये थे उपस्थित : नरेश प्रसाद महतो, भगवान प्रसाद साहु, गुरूपद महतो,शंकर महथा, पोलीत महतो,महादेव रविदास, रामफल महतो, रघुनाथ साहु, गुजर महतो, छोटे लाल महतो, कैलाश मेहरा, राजन महतो, सूरज कुमार, सुनील कुमार, सुबोध महतो, अरविंद सिंह, शंभु चरण महतो, अजय कुमार, मनिलाल महतो आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version