राष्ट्रपति शासन में रुक गया राज्य का विकास : माले

बोकारो: विधानसभा भंग कर तत्काल चुनाव कराने की मांग को लेकर मंगलवार को बोकारो डीसी कार्यालय के समक्ष भाकपा (माले) बोकारो जिला कमेटी ने धरना दिया. अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य बालेश्वर गोप ने की. वक्ताओं ने कहा : आज झारखंड कॉरपोरेट लूट की प्रयोगशाला बन गया है. भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि मनरेगा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

बोकारो: विधानसभा भंग कर तत्काल चुनाव कराने की मांग को लेकर मंगलवार को बोकारो डीसी कार्यालय के समक्ष भाकपा (माले) बोकारो जिला कमेटी ने धरना दिया. अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य बालेश्वर गोप ने की. वक्ताओं ने कहा : आज झारखंड कॉरपोरेट लूट की प्रयोगशाला बन गया है. भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि मनरेगा की राशि की बंदर बांट हो रही है.

राष्ट्रपति शासन में राज्य की जनता त्रस्त है. उन्होंने विधानसभा भंग कर तत्काल चुनाव करने की मांग राज्यपाल से की. कहा : राष्ट्रपति शासन में झारखंड का विकास रूक गया है. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना गांवों तक नहीं पहुंच रहा है. लोग परेशान है. धरना के बाद एक प्रतिनिधि मंडल बोकारो डीसी से मिलकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

मौके पर जिला सचिव देवदीप सिंह, दिवाकर, राज्य कमेटी के सदस्य जेएन सिंह, जनार्दन हरिजन, रघुवीर राय, एसएन प्रसाद, डीके मिस्त्री, जगलाल सोरेन, उमाशंकर सिंह, काशीनाथ महतो, विमला सिंह, छत्रु यादव, राज केवट, इंद्र नाथ महतो, नान्हु बाउरी, काली पद हेंब्रम, बाल गोविंद मंडल, राजेंद्र राज, प्रभु महतो, सुनी सोरेन, पंचानन मंडल, अभिलाषा भगत, दिनेश्वर रविदास, नारायण केवट आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version