सेक्टर फोर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में शुक्रवार को हिंदी दिवस समारोह हुआ. उद्घाटन विनय कुमार सिंह, सदस्य सचिव, बोकारो नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति व बैंक के आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार साहू ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों का स्वागत राजभाषा अधिकारी वीरेंद्र कुमार किया. कहा : हम राजभाषा कार्यान्वयन के प्रति पूर्णत: समर्पित है. बैंक ऑफ इंडिया बोकारो अंचल हिंदी माह नहीं बल्किहिंदी वर्ष मनायेगा.
विनय कुमार सिंह ने कहा : बैंक ऑफ इंडिया राजभाषा कार्यान्वयन में अग्रणी है. अजय कुमार साहू ने कहा : हमें राजभाषा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए. क्योंकि राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है. उप आंचिलक प्रबंधक एलजेके एन शाहदेव ने कहा : हम हिंदी में कार्य को प्राथमिकता देते है. इस अवसर पर माह के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया. इसमें 24 अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया.