राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा : अजय

सेक्टर फोर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में शुक्रवार को हिंदी दिवस समारोह हुआ. उद्घाटन विनय कुमार सिंह, सदस्य सचिव, बोकारो नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति व बैंक के आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार साहू ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों का स्वागत राजभाषा अधिकारी वीरेंद्र कुमार किया. कहा : हम राजभाषा कार्यान्वयन के प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2014 3:35 AM

सेक्टर फोर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में शुक्रवार को हिंदी दिवस समारोह हुआ. उद्घाटन विनय कुमार सिंह, सदस्य सचिव, बोकारो नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति व बैंक के आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार साहू ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों का स्वागत राजभाषा अधिकारी वीरेंद्र कुमार किया. कहा : हम राजभाषा कार्यान्वयन के प्रति पूर्णत: समर्पित है. बैंक ऑफ इंडिया बोकारो अंचल हिंदी माह नहीं बल्किहिंदी वर्ष मनायेगा.

विनय कुमार सिंह ने कहा : बैंक ऑफ इंडिया राजभाषा कार्यान्वयन में अग्रणी है. अजय कुमार साहू ने कहा : हमें राजभाषा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए. क्योंकि राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है. उप आंचिलक प्रबंधक एलजेके एन शाहदेव ने कहा : हम हिंदी में कार्य को प्राथमिकता देते है. इस अवसर पर माह के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया. इसमें 24 अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया.

ये रहे विजेता : इ-मेल प्रतियोगिता में इंद्रजीत यादव, रचना कुमारी, राजेश कुमार सिन्हा, निबंध प्रतियोगिता में एलजेके एन शाहदेव, देवेंद्र कुमार, आरएन पांडेय, शब्दावली प्रतियोगिता में ए रामू, अनिल कुमार श्रीवास्तव, कमलेश कुमार भदानी, नराकास के सदस्यों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की राधा पांडेय, आदर्श शरण व गूंजन वर्मा विजेता रहे. संचालन वीरेंद्र कुमार ने किया. स्टाफ अधिकारियों ने अपने सुगम संगीत से समारोह को सुरमयी शाम में बदल दिया.

Next Article

Exit mobile version