रेलकर्मी के बंद आवास का ताला तोड़ कर 15 लाख की चोरी

नाइट ड्यूटी पर चले गये रेलकर्मी, आवास से गहने व नकदी ले उड़े चोर

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 1:48 AM

संवाददाता, बोकारो.

बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित आवास संख्या डीएस1/5सी में रहने वाले राजकिशोर झा के बंद आवास का ताला तोड़कर शुक्रवार की रात चोरों ने लगभग 15 लाख के गहने व नकदी चुरा ली. घटना की जानकारी रेलकर्मी को ड्यूटी से वापस लौटने पर शनिवार को सुबह पांच बजे हुई. घटना की जानकारी श्री झा ने बालीडीह थाना को दी. इंस्पेक्टर संजय कुमार के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की.

सुबह ड्यूटी से आने पर पता चल रेलकर्मी को :

भुक्तभोगी रेलकर्मी राजकिशोर झा ने बताया कि वह बोकारो रेलवे स्टेशन में रेलवे ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. शुक्रवार रात नाइट शिफ्ट में ड्यूटी चले गये थे. जब शनिवार की सुबह लौटे तो उनके आवास का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था. आलमीरा में रखे करीब 15 लाख के सोने-चांदी के गहने व नकदी गायब थे.

बालीडीह थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि घटनास्थल की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर दिया जायेगा. आवासधारी सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version