ब्लेड से गला रेत दे दी जान

बोकारो: नगर के सेक्टर 12 इ, आवास संख्या 1223 निवासी 32 वर्षीय युवक महेंद्र मुमरू ने अपने आवास के बाथरूम में ब्लेड से गला व कलाई काट कर आत्महत्या कर ली है. ... घटना शुक्रवार रात की है. महेंद्र मुमरू के पिता बीएसएल कर्मी अनंत मुमरू ने पुलिस को बताया है कि उनका पुत्र मानसिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2014 3:04 AM

बोकारो: नगर के सेक्टर 12 इ, आवास संख्या 1223 निवासी 32 वर्षीय युवक महेंद्र मुमरू ने अपने आवास के बाथरूम में ब्लेड से गला व कलाई काट कर आत्महत्या कर ली है.

घटना शुक्रवार रात की है. महेंद्र मुमरू के पिता बीएसएल कर्मी अनंत मुमरू ने पुलिस को बताया है कि उनका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था. मृतक अपने पीछे तीन बेटियों को छोड़ गया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात जब सभी सदस्य सो रहे थे, तब रात करीब 12 बजे महेंद्र ने नल खोल कर घटना को अंजाम दिय.

पानी गिरने की आवाज सुन कर जब परिजनों ने दरवाजा जबरन खोला, तब महेंद्र का शव खून से लथपथ देखा. पुलिस को घटना की सूचना दे दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.