बीजीएच में भरती कराया गया चास जेल का कैदी

बोकारो: न्यायिक हिरासत में मंडल कारा चास में बंद कैदी सुजीत कुमार (30 वर्ष) को जेल प्रशासन ने रविवार की शाम बोकारो जेनरल अस्पताल (बीजीएच) में भरती कराया. कैदी सुजीत कुमार चास के वंशीडीह का रहने वाला है.... वह विगत डेढ़ वर्षो से दहेज हत्या के एक मामले में चास जेल में बंद है. जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2014 5:16 AM

बोकारो: न्यायिक हिरासत में मंडल कारा चास में बंद कैदी सुजीत कुमार (30 वर्ष) को जेल प्रशासन ने रविवार की शाम बोकारो जेनरल अस्पताल (बीजीएच) में भरती कराया. कैदी सुजीत कुमार चास के वंशीडीह का रहने वाला है.

वह विगत डेढ़ वर्षो से दहेज हत्या के एक मामले में चास जेल में बंद है.

जेल प्रशासन के अनुसार, सुजीत का स्वास्थ्य रविवार की शाम को अचानक खराब हो गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि उसका ब्लड प्रेशर काफी लो हो चुका है. चिकित्सकों की सलाह पर बेहतर इलाज के लिए उसे बीजीएच में भरती कराया गया.