बोकारो: जिले की आबादी 21 लाख 82 हजार 531 है. जबकि सरकारी चिकित्सक मात्र 83 हैं. मतलब 26 हजार 296 लोगों के लिए सिर्फ एक चिकित्सक. ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित चिकित्सक भी शहर में रहते हैं.
शहर से ही ड्यूटी करने जाते हैं. फिर वापस लौट आते हैं. ऐसे में बेहतर चिकित्सीय सुविधा लोगों को कैसे मिल पायेगी. शहरी क्षेत्र के लोगों का इलाज पीएसयू के अस्पतालों से हो जाता है. खामियाजा ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को भुगतना पड़ रहा है. नौ प्रखंड में से सिर्फ बेरमो और चास में कुछ पीएसयू कंपनी के अस्पताल हैं. बाकी सरकारी चिकित्सक के भरोसे हैं.