जिले के 90 एमपीडब्ल्यू बेरोजगार
बोकारो: जिले में अनुबंध पर कार्यरत 90 एमपीडब्ल्यू बेरोजगार हो गये हैं. उनका अनुबंध 30 सितंबर को समाप्त हो गया है. मामले में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम) पुष्पा मारिया बेक ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है. इधर अनुबंध विस्तार नहीं किये […]
बोकारो: जिले में अनुबंध पर कार्यरत 90 एमपीडब्ल्यू बेरोजगार हो गये हैं. उनका अनुबंध 30 सितंबर को समाप्त हो गया है. मामले में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम) पुष्पा मारिया बेक ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है.
इधर अनुबंध विस्तार नहीं किये जाने को लेकर जिले के एमपीडब्ल्यू आक्रोशित हैं. मामले को लेकर रविवार को सिटी पार्क में झारखंड एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक हुई. जिला अध्यक्ष जय प्रकाश ने कहा : अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को स्थायीकरण के नाम पर लगातार ठगा जा रहा है. न तो स्थायी किया जा रहा है और न ही इस संबंध में कोई फाइल बढ़ायी जा रही है.
अपनी मांगों को लेकर सात अक्तूबर से हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. बैठक की अध्यक्षता शैलेश कुमार व संचालन अनिल कुमार गोराई व कृष्णदेव महतो ने किया. वक्ताओं ने कहा : अगली रणनीति के लिए सोमवार को कैंप दो में बैठक की जायेगी. मौके पर दर्जनों अनुबंधित एनआरएचएम कर्मी मौजूद थे.