दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज
बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी मो अब्दुल की पुत्री जीनत खातून ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, जालसाजी कर शादी करने का आरोप लगाया है. जीनत ने माराफारी थाना मे मामला भी दर्ज कराया है. जीनत ने बताया है : मो इमरान, जमील अहमद, सितारा खातून, नाजिया खातून, […]
बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी मो अब्दुल की पुत्री जीनत खातून ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, जालसाजी कर शादी करने का आरोप लगाया है.
जीनत ने माराफारी थाना मे मामला भी दर्ज कराया है. जीनत ने बताया है : मो इमरान, जमील अहमद, सितारा खातून, नाजिया खातून, साजिया खातून, मो महताब, मो हैदर, मो अरशद, मो दानिश, मो आसिफ स्थायी रूप से बिहार के जमुई जिला के अढसार गांव का रहने वाला है.
जालसाजी कर फरवरी 2014 को मो इमरान से उसकी शादी करा दी गयी. अब दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. जीनत फिलहाल अपने मायके आजाद नगर झारखंड में रह रही है. मामले में सभी को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.