तीन मेधावी छात्राओं को मिलेगा लैपटॉप
बोकारो: आदिम जाति सेवा मंडल, दामोदर वैली कॉरपोरेशन और बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विद्यालयों में करीब चार दशकों तक शिक्षक रहे समाजसेवी दिवंगत रासबिहारी मंडल (मास्टर साहब) और उनके प्रयासों में सदा सहयोगी रहीं उनकी पत्नी दिवंगत बाला मंडल की स्मृति में उनके परिजनों ने इस वर्ष से वार्षिक स्कॉलरशिप योजना की घोषणा की […]
बोकारो: आदिम जाति सेवा मंडल, दामोदर वैली कॉरपोरेशन और बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विद्यालयों में करीब चार दशकों तक शिक्षक रहे समाजसेवी दिवंगत रासबिहारी मंडल (मास्टर साहब) और उनके प्रयासों में सदा सहयोगी रहीं उनकी पत्नी दिवंगत बाला मंडल की स्मृति में उनके परिजनों ने इस वर्ष से वार्षिक स्कॉलरशिप योजना की घोषणा की है. इसके तहत बोकारो जिले की अनुसूचित जनजाति की तीन मेधावी छात्रओं को लैपटॉप दिये जाएंगे.
ये लैपटॉप उन्हें ज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करने और उनका हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से दिये जा रहे हैं. यह योजना रासबिहारी मंडल और श्रीमतीबाला मंडल की सामाजिक दृष्टि के अनुसार शुरू की गयी है, जिनकी मान्यता थी कि शिक्षा से ही विकास के दरवाजे खुलते हैं और समाज के वंचित तबकों के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है. श्री रासबिहारी मंडल झारखंड-पश्चिम बंगाल क्षेत्र में दहेज-विरोधी आंदोलन के प्रणोता और स्त्री शिक्षा के प्रबल समर्थक थे.
क्या है यह योजना
इस संबंध में जानकारी देते हुए आर अनुराधा ने बताया कि रासबिहारी मंडल-श्रीमतीबाला मंडल स्मृति स्कॉलरशिप योजना के सुयोग्य पात्रों के चयन के लिए दसवीं बोर्ड (राज्य बोर्ड या केंद्रीय बोर्ड) में मिले अंकों को आधार बनाया गया है. लेकिन इसके साथ आर्थिक पृष्ठभूमि और आवश्यकताओं को भी मानदंड बनाया जायेगा. इस संबंध में चयनकर्ताओं का निर्णय अंतिम होगा.
आवेदन कैसे करें
इस वर्ष की छात्रवृत्ति के लिए बोकारो जिले के किसी भी स्कूल से वर्ष 2013 में दसवीं पास करने वाली अनुसूचित जनजाति की सभी छात्रएं आवेदन कर सकती हैं. आवेदन में अपना नाम, पता, फोन नंबर और इ-मेल आइडी (अगर हो) जरूर लिखें. आवेदन के साथ दसवीं की मार्कशीट और अनुसूचित जनजाति प्रमाण-पत्र की प्रति भेजना आवश्यक है. आवेदन 25 जून 2013 तक भेज दें. चुनी गयी मेधावी छात्राओं को यह सम्मान बोकारो शहर में दिया जाएगा, जिसकी सूचना यथा समय दी जायेगी. आवेदन डाक से या इमेल से भेजा जा सकता है.