प्रखंड स्तर पर बने कंट्रोल रूम
बोकारो: सुपर साइक्लोन हुदहुद के कहर के दौरान आपातकालीन स्थिति में अपने इलाके में बीडीओ व थानेदार लोगों की मदद करेंगे. बोकारो के डीसी उमाशंकर सिंह ने जिला स्तर के अलावा प्रखंड स्तर पर भी केंद्र बनाने का निर्देश जारी किया है. डीसी ने सभी बीडीओ को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. बीडीओ […]
बोकारो: सुपर साइक्लोन हुदहुद के कहर के दौरान आपातकालीन स्थिति में अपने इलाके में बीडीओ व थानेदार लोगों की मदद करेंगे. बोकारो के डीसी उमाशंकर सिंह ने जिला स्तर के अलावा प्रखंड स्तर पर भी केंद्र बनाने का निर्देश जारी किया है. डीसी ने सभी बीडीओ को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.
बीडीओ व सीडीपीओ संविकाओ की सहायता से आपदा में सहायता करेंगी. वहीं जिले के सभी थाना प्रभारी को भी हुदहुद के दौरान कार्रवाई के संबंध में निर्देश दिया गया है. मोबाइल चिकित्सा वैन को जिले के सूदूर ग्रामीण इलाकों में भेजा गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल मदद की जा सके. वहीं प्रखंड स्तर पर चिकित्सा की व्यवस्था की गयी है.
जिला नियंत्रण कक्ष में दी जा सकती है सूचना :
जिला में स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में जिले के किसी भाग से आपदा की सूचना दे सकते है. नियंत्रण कक्ष में जिला स्तर के अधिकारियों का दल तैनात रहेगा. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करेगा व राहत दल को वहां तक भेजने का काम करेगा.