गांव पहुंचा मजदूर का शव

पिंड्राजोरा: मजदूर सुभाष महतो का शव लगभग 30 घंटे के बाद उसके घर चौटीटांड़ पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. परिवार वाले विलाप कर रहे थे. पत्नी व दोनों पुत्री तथा आठ वर्षीय पुत्र अमित कुमार महतो की स्थिति गंभीर हो गयी थी. गौरतलब है कि सुभाष महतो की मौत शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 8:45 AM

पिंड्राजोरा: मजदूर सुभाष महतो का शव लगभग 30 घंटे के बाद उसके घर चौटीटांड़ पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. परिवार वाले विलाप कर रहे थे.

पत्नी व दोनों पुत्री तथा आठ वर्षीय पुत्र अमित कुमार महतो की स्थिति गंभीर हो गयी थी. गौरतलब है कि सुभाष महतो की मौत शुक्रवार को आर्दश विद्या मंदिर चास में मजदूरी के दौरान दीवार से गिरने से हो गयी थी.

विद्यालय कमेटी देगी तीन लाख की आर्थिक मदद : आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय कमेटी चास ने शनिवार को मृतक मजदूर सुभाष महतो के परिजनों को तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है. स्थानीय लोगों व जन प्रतिनिधियों ने मुआवजा को लेकर विद्यालय कमेटी पर दबाव बनाया था. इसी मामले को लेकर विद्यालय प्रबंध कमेटी की बैठक शनिवार को हुई जिसमें तीन लाख रुपया परिजन को आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया गया. मौके पर डॉ रतन केजरीवाल, टीकु तापड़िया, अशोक जगनानी, गोपाल टामकोरिया, जिप सदस्य जवाहर लाल महथा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version