35 नेत्र रोगियों की आंखों का नि:शुल्क ऑपरेशन
बोकारो: चास स्थित लायंस नेत्रालय में रविवार को ऑपरेशन शिविर लगाया गया. उद्घाटन बीएसएल डीएमएस डॉ एएन केकरे ने किया. इसमें 35 नेत्र रोगियों की आंखों की नि:शुल्क ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय चौधरी व उनकी टीम ने किया. इससे पूर्व शनिवार को काशीझरिया में लायंस क्लब की ओर से नेत्र स्क्रीनिंग शिविर लगाया […]
बोकारो: चास स्थित लायंस नेत्रालय में रविवार को ऑपरेशन शिविर लगाया गया. उद्घाटन बीएसएल डीएमएस डॉ एएन केकरे ने किया. इसमें 35 नेत्र रोगियों की आंखों की नि:शुल्क ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय चौधरी व उनकी टीम ने किया.
इससे पूर्व शनिवार को काशीझरिया में लायंस क्लब की ओर से नेत्र स्क्रीनिंग शिविर लगाया गया.
इसमें कुल 250 लोगों की आंखों की जांच की गयी. 35 लोगों को ऑपरेशन के योग्य पाया गया. सोमवार को रोगियों के बीच चश्मा वितरण कर छोड़ दिया जायेगा. क्लब का अगला शिविर चंदनकियारी में 25 अक्तूबर को होगा. मौके पर जग्गी सिंह, डॉ केके सिन्हा, भानू गिरी, लायंस बग्गा, लायंस जगनानिया, गोपाल मुरारका आदि मौजूद थे.