40 नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है मुखलाल
बोकारो : भाकपा माओवादी प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के कुख्यात उग्रवादी मुखलाल महतो उर्फ मोंछू की गिरफ्तारी के बाद बोकारो पुलिस को विस्फोटक व अन्य नक्सली सामान बरामद करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बोकारो एसपी जितेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. बताया : महुआटांड़ थानांतर्गत ग्राम कैलूबेड़ा, […]
बोकारो : भाकपा माओवादी प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के कुख्यात उग्रवादी मुखलाल महतो उर्फ मोंछू की गिरफ्तारी के बाद बोकारो पुलिस को विस्फोटक व अन्य नक्सली सामान बरामद करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है.
बोकारो एसपी जितेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. बताया : महुआटांड़ थानांतर्गत ग्राम कैलूबेड़ा, जमनीजारा निवासी कुख्यात नक्सली मुखलाल महतो के स्वीकारोक्ति बयान के बाद छापेमारी के लिए पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल की टीम गठित की गयी.
उक्त टीम ने महुआटांड़ थानांतर्गत असना पानी पहाड़ी के जंगल व कसमार थाना क्षेत्र के तिरयोनाला पहाड़ी व जंगल क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. एसपी के निर्देश पर यह छापेमारी 12 व 13 अक्तूबर को किया गया.