सैफ अली खान इन दिनों तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘बुलेट राजा’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म के लिए जब यूनिट ने उन्हें टैन मेकअप करने की सलाह दी, तो उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
गौरतलब है कि सैफ ने खुद डिसाइड किया कि वह अपना स्किन कलर मेकअप के बजाय नैचरल तरीके से टैन करेंगे. यही नहीं, जब वह आउटडोर शूट करके लौटे, तो करीना भी उन्हें देखकर चौंक गईं. दरअसल, उनका कलर काफी डार्क हो गया था.
सूत्रों के मुताबिक, सैफ इस रोल को खूब एंजॉय कर रहे हैं. दरअसल, वह इससे पहले भी ‘ओंकारा’ में इस तरह का रोल कर चुके हैं. उसमें वह गांव के एक कैरक्टर के रोल में दिखे थे और अपनी इस आने वाली फिल्म में वह एक गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे.
वैसे, फिलहाल सैफ को अपना कलर टैन करने की जरूरत भी नहीं है, क्योंकि इन दिनों वह गुस्से से भी लाल-पीले हो रखे हैं. जैसा कि पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि हाल ही में सैफ जयपुर में एक कमर्शल ऐड की शूटिंग के लिए पहुंचे थे, लेकिन वहां पहुंचकर तब उन्हें बेहद गुस्सा आया जब उन्हें पता चला कि ऐड अथॉरिटी ने हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की परमिशन ही नहीं ली है.