कुरआन रवानी व मिलाद शरीफ 18 को

बेरमो. बेरमो के श्रमिक नेता स्व मो जियाउद्दीन कादरी के 40 वीं पर 18 अक्तूबर को श्राद्धकर्म एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए कुरआन रवानी एवं मिलाद शरीफ का कार्यक्रम रखा गया है. यह कार्यक्रम सुबह छह बजे से दोपहर तक चलेगा. यह जानकारी स्व कादरी के पुत्र व राजद के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

बेरमो. बेरमो के श्रमिक नेता स्व मो जियाउद्दीन कादरी के 40 वीं पर 18 अक्तूबर को श्राद्धकर्म एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए कुरआन रवानी एवं मिलाद शरीफ का कार्यक्रम रखा गया है. यह कार्यक्रम सुबह छह बजे से दोपहर तक चलेगा. यह जानकारी स्व कादरी के पुत्र व राजद के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मो सरफुद्दीन ने दी. स्व कादरी कोल फील्ड मजदूर यूनियन के सीसीएल बीएंडके एरिया अध्यक्ष थे. गांधीनगर व ऊपरघाट में काली पूजा कमेटी गठितगांधीनगर/ऊपरघाट. संघर्ष क्लब फ्राइडेबाजार कालीपूजा कमेटी की बैठक हुई. बैठक में पूजा धूमधाम से करने का निर्णय लिया गया. कमेटी में संरक्षक सुनील कुमार शर्मा, अध्यक्ष सुनील रजक, सचिव धनेश कुमार, कोषाध्यक्ष संजय निषाद सहित 21 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये. बैठक में बली गौड़, गोपाल घासी, कैलू अहमद, लक्ष्मण हाड़ी, मनोज निषाद, अविनाश कुमार, दीपक गोप, टिंकू गोप, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे. इधर, ऊपरघाट स्थित कंजकिरो सामुदायिक भवन मे काली पूजा को लेकर ग्रामीणो की बैठक हुई, जिसमें काली पूजा कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष मुखिया उदय प्रसाद अग्रवाल, सचिव योगेंद्र कुमार रंजन, कोषाध्यक्ष लालमुनी महतो सहित 21 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये. 24 अक्तूबर की रात जागरण व 25 को सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. मौके पर योद्धा महतो, खिरोधर महतो, खेमलाल महतो, प्यारेलाल महतो, गणेश तुरी, बाबूचंद घांसी,जीवलाल तुरी, बहादुर तुरी, डोमन महतो, अमृत महतो, वासुदेव रजवार, उमेश महतो, सुनील महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version