अझाश्रसं के प्रभारी बने हरखलाल

बेरमो फोटो जेपीजी 14-12 हरखलाल महतो की तसवीर फुसरो नगर. अखिल झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय महासचिव ने आजसू के वरीय नेता हरखलाल महतो सीसीएल बीएंडके, ढोरी व कथारा एरिया का संयोजक नियुक्त किया है. इस बाबत केंद्रीय महासचिव ने सभी एरिया के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिख श्रम संगठन को सहयोग करने को कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

बेरमो फोटो जेपीजी 14-12 हरखलाल महतो की तसवीर फुसरो नगर. अखिल झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय महासचिव ने आजसू के वरीय नेता हरखलाल महतो सीसीएल बीएंडके, ढोरी व कथारा एरिया का संयोजक नियुक्त किया है. इस बाबत केंद्रीय महासचिव ने सभी एरिया के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिख श्रम संगठन को सहयोग करने को कहा है. श्री महतो ने कहा कि मिली जिम्मेवारी को बेहतर ढंग से निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूत बनायेंगे. इनके नियुक्ति पर बेरमो विस आजसू प्रभारी काशीनाथ सिंह, महेंद्र चौधरी, महेंद्र महतो, बुचू सिंह, काली सिंह, सुरेश महतो आदि ने बधाई दी है.