शिफ्टिंग स्थल का जायजा लिया

बेरमो फोटो जेपीजी 15-10 निरीक्षण करते लोग गांधीनगर. बोकारो कोलियरी डीडी माइंस विस्तारीकरण को लेकर चार नंबर में शिफ्टिंग स्थल का मुआयना बुधवार को राकोमसं, असंगठित कांग्रेस व युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने किया. जरीडीह ट्रेकर स्टैंड के समीप शिफ्टिंग स्थल का जायजा लिया. राकोमसं बीएंडके क्षेत्रीय सचिव श्यामल कुमार सरकार व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

बेरमो फोटो जेपीजी 15-10 निरीक्षण करते लोग गांधीनगर. बोकारो कोलियरी डीडी माइंस विस्तारीकरण को लेकर चार नंबर में शिफ्टिंग स्थल का मुआयना बुधवार को राकोमसं, असंगठित कांग्रेस व युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने किया. जरीडीह ट्रेकर स्टैंड के समीप शिफ्टिंग स्थल का जायजा लिया. राकोमसं बीएंडके क्षेत्रीय सचिव श्यामल कुमार सरकार व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से शिफ्टिंग कार्य जारी है. सीसीएल कर्मियों को प्रबंधन द्वारा आवास मुहैया कराया जा रहा है लेकिन असंगठित मजदूरों के समक्ष विकट समस्या है. मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर आज स्थल का मुआयजना किया गया. पहले चरण में 250 असंगठित मजदूरों को बसाया जायेगा. जीएम से स्थल का समतलीकरण कराने, पानी, बिजली, सड़क आदि सुविधाएं देने की मांग की गयी. मौके पर असंगठित कांग्रेस के सुनील कुमार शर्मा, सनत कुमार, उप मुखिया किशुन ग्वाला, किशोरी शर्मा, बहादुर हाड़ी, गजेंद्र शर्मा, वरुण तांती, शांति देवी, सूरज मुंडा, विक्की कुमार, सूरज पटेल, गणेश सतनामी, गोविंदा, बलि केवट, मंटू वर्णवाल, भुलन निषाद, निरंजन निषाद, धनेश कुमार, गोपाल घासी, कैलू अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version