पुरुषोत्तम व नीलांचल एक्सप्रेस का रूट बदला
15 से 20 अक्तूबर तक बोकारो नहीं पहुंचेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस17 और 19 अक्तूबर को बोकारो नहीं आयेगी नीलांचल एक्सप्रेसबालीडीह. पुरी से नयी दिल्ली तक चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (अप तथा डाउन) 15 से 20 अक्तूबर तक बोकारो रेलवे स्टेशन होकर नहीं जायेगी. इस दौरान यह ट्रेन बदले हुए रूट चांडिल, मुरी, बरकाकाना, चौपन तथा चुनार […]
15 से 20 अक्तूबर तक बोकारो नहीं पहुंचेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस17 और 19 अक्तूबर को बोकारो नहीं आयेगी नीलांचल एक्सप्रेसबालीडीह. पुरी से नयी दिल्ली तक चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (अप तथा डाउन) 15 से 20 अक्तूबर तक बोकारो रेलवे स्टेशन होकर नहीं जायेगी. इस दौरान यह ट्रेन बदले हुए रूट चांडिल, मुरी, बरकाकाना, चौपन तथा चुनार हो कर चलेगी. यह जानकारी बोकारो स्टेशन प्रबंधक एके मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि पुरी से नीलांचल एक्सप्रेस भी (अप तथा डाउन) बोकारो स्टेशन की बजाय वाराणसी के लिए मुरी, बरकाकाना, चौपन तथा चुनार होते हुए जायेगी. डेहरी ऑन सोन तथा सोन नगर के बीच पुल निर्माण कार्य के कारण रूट में बदलाव किया गया है. 20 अक्तूबर तक यह बदलाव प्रभावी रहेगा.