सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल
15 बोक 11, 12 – क्षतिग्रस्त वाहन 15 बोक 13, 14 – घायल युवकबालीडीह. बालीडीह पेट्रोल पंप के निकट 43 मोड़ के समक्ष बुधवार को दोपहर दो बजे एक ऑटो (जेएच 09 भी 2847) के पलटने से दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो ने अनियंत्रित होकर सड़क […]
15 बोक 11, 12 – क्षतिग्रस्त वाहन 15 बोक 13, 14 – घायल युवकबालीडीह. बालीडीह पेट्रोल पंप के निकट 43 मोड़ के समक्ष बुधवार को दोपहर दो बजे एक ऑटो (जेएच 09 भी 2847) के पलटने से दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ऑटो (जेएच 09 जे 8702) को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसके बाद दुर्घटना घटी. घायल दोनों युवक सड़क किनारे खड़े ऑटो में सवार थे. बालीडीह पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया है. ऑटो से टकरायी कारइधर, पेट्रोल पंप के समीप ही बुधवार को अहले तीन बजे एक और दुर्घटना हुई. जानकारी के अनुसार छत्तीागढ़ से तलगडि़या जाने के क्रम में एक रिनॉ डस्टर कार (एमएच 40 ए सी 0877) अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े होकर एक ऑटो से टकरा गयी. दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. टक्कर के बाद कार का ड्राइवर भाग निकला.
