कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास

युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजनसंवाददाता, बोकारोराज्य निर्वाचन के दिशा-निर्देश के आलोक में कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को मतदान को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी.चार चरणों में होगी प्रतियोगिताप्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य वैसे विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करना है, जो पहली बार अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजनसंवाददाता, बोकारोराज्य निर्वाचन के दिशा-निर्देश के आलोक में कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को मतदान को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी.चार चरणों में होगी प्रतियोगिताप्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य वैसे विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करना है, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निबंध लेखन, स्वीप सजेशन कॉन्टेस्ट, इलेक्शन क्वीज, स्वीप पोएट्री कॉन्टेस्ट, मैक्सिमम इलेक्ट्रॉल रोल एक्टिविटी आदि इनमें शामिल हैं. प्रतियोगिता चार चरणों में होगी. सबसे पहले कॉलेज लेवल पर प्रतियोगिता होगी, जिनमें से उत्कृष्ट छात्रों का चयन जिला स्तर पर डीसी द्वारा किया जायेगा. चयनित उत्कृष्ट लेखों को राज्य स्तर पर सीइओ द्वारा चयनित कमेटी को भेजा जायेगा. अंतिम चरण में राज्य की सबसे उत्कृष्ट प्रविष्टियों को कैबिनेट (इलेक्शन) द्वारा कैश प्राइज व सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. प्रतियोगिता में वैसे कॉलेज के कैंपस एंबेसडर को भी भागीदार बनाया जायेगा, जिन्होंने मतदाता निबंधन एवं मतदाता प्रतिशत बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है.डीइओ व डीपीआरओ करेंगे आयोजनडीसी ने पूरे कार्यक्रम को आयोजित करने की जिम्मेवारी डीइओ राजीव लोचन व डीपीआर रवि कुमार को सौंपी है. इस संदर्भ में बुधवार को डीइओ के कक्ष में विभिन्न कॉलेज के प्राचार्यों के साथ बैठक की गयी. बैठक में सभी कॉलेजों से प्रतियोगिता आयोजित कर उत्कृष्ट प्रविष्टियों को 20 सितंबर तक भेजने का आग्रह किया गया है.

Next Article

Exit mobile version