बीडीओ के स्थानांतरण के फैसले का विरोध

गोमिया. भाकपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य इफ्तेखार महमूद सह कई अन्य ने स्थानीय बीडीओ कमलेश्वर नारायण के स्थानांतरण पर विरोध जताया है. जानकारी के अनुसार अखबारों में मंत्री केएन त्रिपाठी के निर्देश पर बीडीओ को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने की खबर छपने के बाद लोगों की यह प्रतिक्रिया सामने आयी. महमूद ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

गोमिया. भाकपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य इफ्तेखार महमूद सह कई अन्य ने स्थानीय बीडीओ कमलेश्वर नारायण के स्थानांतरण पर विरोध जताया है. जानकारी के अनुसार अखबारों में मंत्री केएन त्रिपाठी के निर्देश पर बीडीओ को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने की खबर छपने के बाद लोगों की यह प्रतिक्रिया सामने आयी. महमूद ने कहा कि मंत्री को सबसे पहले नजारत में हो रही गड़बडि़यों की जानकारी लेनी चाहिए, इसके बाद किसी फैसले पर पहुंचना चाहिए. कहा कि यहां अव्यवस्था का माहौल था, जबकि बीडीओ की तत्परता से कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं, इसलिए उनके स्थानांतरण का निर्णय गलत है.

Next Article

Exit mobile version