पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा सम्मान : लालचंद

उपमुखिया संघ ने लिया लालचंद को जिताने का निर्णयबेरमो फोटो जेपीजी 15-8 संबोधित करते लालचंद महतोप्रतिनिधि, नावाडीहप्रखंड के गोबरगढ़ा स्थित महिला प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को उपमुखिया संघ की बैठक अध्यक्ष भलमारा उप मुखिया सुभाष चंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बतौर अतिथि पूर्व मंत्री व भाजपा के वरीय नेता लालचंद महतो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

उपमुखिया संघ ने लिया लालचंद को जिताने का निर्णयबेरमो फोटो जेपीजी 15-8 संबोधित करते लालचंद महतोप्रतिनिधि, नावाडीहप्रखंड के गोबरगढ़ा स्थित महिला प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को उपमुखिया संघ की बैठक अध्यक्ष भलमारा उप मुखिया सुभाष चंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बतौर अतिथि पूर्व मंत्री व भाजपा के वरीय नेता लालचंद महतो ने कहा कि जल्द ही विस चुनाव है इसलिए लोग एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में लग जायें. भाजपा की सरकार बनाने के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है. श्री महतो ने कहा : राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों को पूरा सम्मान मिलेगा. हर लड़ाई में खड़ा रहने का काम करूंगा. जनता स्थिर व बदलाव सरकार के रूप में भाजपा को देख रही है. महाराष्ट्र व हरियाणा में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है. बैठक में उपमुखिया संघ ने तन, मन, धन से लालचंद महतो के जिताने का संकल्प लिया. मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रणविजय सिंह, साधु महतो, प्रदीप वर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, सुरेंद्र मिस्त्री, उप मुखिया कमलेश ठाकुर, संतोष महतो, हेमलाल महतो, जानकी देवी, कार्तिक मांझी, अमृत महतो, प्रेमचंद महतो, कलीमुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे. संचालन आहरडीह उपमुखिया फजले हक ने किया.

Next Article

Exit mobile version