रोटरी क्लब ने किया दुर्गा पूजा समिति को सम्मानित

15 बोक 02- पुरस्कार के साथ पूजा समिति व अन्यबोकारो. रोटरी क्लब बोकारो ने मंगलवार को दुर्गापूजा में उत्कृष्ट पंडाल, मूर्ति व सज्जा करने वाले बोकारो के पूजा समिति को सम्मानित किया. इससे पहले मुख्य अतिथि डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार सिन्हा ने कहा : अनुशासन के बिना कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता, पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

15 बोक 02- पुरस्कार के साथ पूजा समिति व अन्यबोकारो. रोटरी क्लब बोकारो ने मंगलवार को दुर्गापूजा में उत्कृष्ट पंडाल, मूर्ति व सज्जा करने वाले बोकारो के पूजा समिति को सम्मानित किया. इससे पहले मुख्य अतिथि डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार सिन्हा ने कहा : अनुशासन के बिना कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता, पूजा के दौरान सभी समिति ने अनुशासन का परिचय दिया है. मौके पर रोटरी के सचिव उषा कुमार, अध्यक्ष बिरंडा टबोडा, अमरदीप, धर्मवीर सिंह, सिद्धार्थ जैन, विपिन अग्रवाल आदी मौजूद थे.पुरस्कार पाने वाली समितिमूर्ति के लिए प्रथम स्थान- सिटी सेंटर सेक्टर-4द्वितीय स्थान- त्रिवेणी पूजा समिति को-ऑपरेटिव कॉलोनीतृतीय स्थान- दुंदीबागपंडाल की सुंदरता के लिएप्रथम स्थान – सेक्टर-2 डीद्वितीय स्थान – सेक्टर- 9 वैशाली मोड़तृतीय स्थान- सुभाष क्लब सेक्टर-4विद्युत सज्जा – सेक्टर- 9 वैशाली मोड़आवर ऑल – सेक्टर- 2सांत्वना पुरस्कार- शीतला माता दुर्गा पूजा समिति, मित्र परिषद सोलागीडीह