जरीडीह: विभिन्न पंचायतों में बंटा चावल
जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड में बुधवार को विभिन्न पंचायतों में चावल दिवस के अवसर पर बीपीएल व अंत्योदय लाभुकों के बीच चावल व केरोसिन का वितरण किया गया. तुपकाडीह के ठाकुरटांड़ गांव में पीडीएस डीलर गौरी शंकर वर्णवाल ने सभी लाभुकों को घर से बुलाकर प्रति लाभुक 35 किलो चावल व तीन लीटर केरोसिन वितरण किया. […]
जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड में बुधवार को विभिन्न पंचायतों में चावल दिवस के अवसर पर बीपीएल व अंत्योदय लाभुकों के बीच चावल व केरोसिन का वितरण किया गया. तुपकाडीह के ठाकुरटांड़ गांव में पीडीएस डीलर गौरी शंकर वर्णवाल ने सभी लाभुकों को घर से बुलाकर प्रति लाभुक 35 किलो चावल व तीन लीटर केरोसिन वितरण किया. वितरण के वक्त राजस्व कर्मचारी रजनीकांत राकेश लाभुकों से नाम पता पूछा तथा बीपीएल कार्ड का जांच की़ इसके अलावा अन्य पंचायतों में चावल दिवस के मौके पर लाभुकों के बीच चावल का वितरण किया गया.