कसमार बीडीओ ने लिया कई पीडीएस दुकानों का जायजा
15 बोक 30 – जानकारी लेते कसमार बीडीओकसमार : कसमार बीडीओ संतोष कुमार ने प्रखंड के कई पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. उन्होंने दुकानदारों को मापदंड के अनुसार समय पर अनाज व अन्य सामग्रियों के वितरण का निर्देश दिया. उन्होंने बरईकला पंचायत में मनरेगा के तहत चल रहे कई योजनाओं का भी निरीक्षण किया. मधुकरपुर […]
15 बोक 30 – जानकारी लेते कसमार बीडीओकसमार : कसमार बीडीओ संतोष कुमार ने प्रखंड के कई पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. उन्होंने दुकानदारों को मापदंड के अनुसार समय पर अनाज व अन्य सामग्रियों के वितरण का निर्देश दिया. उन्होंने बरईकला पंचायत में मनरेगा के तहत चल रहे कई योजनाओं का भी निरीक्षण किया. मधुकरपुर व दांतु पंचायत के लोक शिक्षा केंद्र का भी जायजा लिया. मौके पर बीपीओ प्रमोद कुमार, बीपीएम किशोर कांत, विवेकानंद नायक, मालती देवी, मुकेश नायक, व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.मनरेगा कूप का शिलान्यासकसमार. प्रखंड के मंजूरा गांव के पगारटांड़ टोला में मनरेगा के तहत वर्ष 2014-15 के तहत बनने वाले सिंचाई कूप का शिलान्यास स्थानीय वार्ड सदस्य लोबिन महतो ने किया. मौके पर लाभुक लालकिशोर महतो, भवानी महतो, जेठू महतो, राजेश्वर ठाकुर, अर्जुन महतो, सरस्वती देवी आदि मौजूद थे.