19 दिन बाद भी विपिन का सुराग नहीं
बेरमो फोटो जेपीजी 15-15 गायब विपिन की तसवीरबोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल के लेबर क्वार्टर निवासी विपिन साव (50) का 19 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. विपिन 26 सितंबर से अपने घर से थोड़ी देर में लौटने की बात कह कर निकला था. उसके बाद से उसका कुछ पता चल पा रहा […]
बेरमो फोटो जेपीजी 15-15 गायब विपिन की तसवीरबोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल के लेबर क्वार्टर निवासी विपिन साव (50) का 19 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. विपिन 26 सितंबर से अपने घर से थोड़ी देर में लौटने की बात कह कर निकला था. उसके बाद से उसका कुछ पता चल पा रहा है. उसके परिजनों ने दो अक्तूबर को थाना में सनहा दर्ज कराया था. वह बोकारो थर्मल सब्जी मार्केट में मछली बेच कर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था. उसके गायब होने से परिजन चिंतित हैं.