चंदनकियारी को हराकर जयपुर बना चंैपियन
15 बोक 05 – तलगडि़या. मां दुर्गा कल्ब कलिकापुर की ओर से आयोजित शहीद गुरूदास चटर्जी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को सकुलडीह चन्दनकियारी बनाम रामामोती जयपुर के बीच खेला गया. इसमें रामामोती एक गोल से विजयी रहा. खिलाड़ी ने खेल के निर्धारित समय तक बराबरी में रहा. ट्राइ ब्रेकर के सहारे रामामोती […]
15 बोक 05 – तलगडि़या. मां दुर्गा कल्ब कलिकापुर की ओर से आयोजित शहीद गुरूदास चटर्जी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को सकुलडीह चन्दनकियारी बनाम रामामोती जयपुर के बीच खेला गया. इसमें रामामोती एक गोल से विजयी रहा. खिलाड़ी ने खेल के निर्धारित समय तक बराबरी में रहा. ट्राइ ब्रेकर के सहारे रामामोती ने एक गोल विजय हासिल कर खिताब जीता. सकुलड़ीह ने तीन गोल दागे वही रामामोती ने चार गोल दागे. मैच के मुख्य अतिथि मासस चंदनकियारी विधान सभा सह प्रभारी युवा नेता मंतोष रजक थे. कहा : खेल से शारीरिक प मानसिक विकास होता है. खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेल कर दर्शकों को अनुशासन का परिचय दिया, जो बधाई के पात्र है. जिला सचिव ने दिलीप तिवारी ने कहा : ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ी की कमी नही है. सिर्फ इन्हंे प्रोत्साहन की जरूरत है. विजेता-उपविजेता को प्रभारी मंतोष रजक ने व जिला दिलीप तिवारी ने संयुक्त रूप से बड़स खस्सी व भेड़ा देकर सम्मानित किया. मौके पर क्लब के सखाई महतो, कार्तिक रजक, सुनील कर्मकार, भवानी चन्द्र, चन्दन कुमार, राजकुमार आदि मौजूद थे.